BH नंबर प्लेट वाली गाड़ी सिर्फ इन लोगों को बेच सकते हैं आप

भारत सीरीज नंबर प्लेट को BH नंबर प्लेट कहा जाता है

BH नंबर प्लेट वाली गाड़ी पूरे भारत में ट्रेवल कर सकती है

इस नंबर प्लेट में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन साल दर्शाने के लिए सबसे पहले 21, 22, 23 जैसे अंक लिखे होते हैं

इस नंबर के बाद BH लिखा होता है जिसका मतलब भारत होता है

आज के समय में सरकारी कर्मचारियों को ही सिर्फ ये नंबर प्लेट बेची जा सकती है

जिनका काम के चलते एक स्टेट से दूसरे स्टेट में ट्रांसफर किया जाता है

प्राइवेट कंपनियों के कुछ एम्प्लॉय को भी ये नंबर प्लेट बेची जा सकती है

जिनका ऑफिस कम से कम चार स्टेट्स में हो और उन्हें वहां ट्रांसफर किया जा सके

BH नंबर प्लेट लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है