किस घराने से आते थे जाकिर हुसैन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @zakirhq9

उस्ताद अल्ला रक्खा खां के बेटे पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन हो गया

Image Source: @zakirhq9

73 साल के हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Image Source: @zakirhq9

जहां बाद में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से उनका निधन हो गया

Image Source: @zakirhq9

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि जाकिर हुसैन किस घराने से आते थे

Image Source: @zakirhq9

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन पंजाब घराने से आते थे

Image Source: @zakirhq9

वहीं उनके पिता ने उस्ताद अल्लाह रक्खा ने पटियाला घराने के आशिक अली खान से संगीत के गुर सीखे

Image Source: @zakirhq9

मशहूर तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था

Image Source: @zakirhq9

उनके परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और उनकी बेटियां अनीशा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं

Image Source: @zakirhq9

उनको 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था

Image Source: @zakirhq9