क्या था जाकिर हुसैन का असली सरनेम? भारत के जाने माने तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है उस्ताद जाकिर हुसैन ग्रैमी अवॉर्ड विजेता थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि जाकिर हुसैन का असली सरनेम क्या था जाकिर हुसैन के परिवार में असल कुरैशी उपनाम का उपयोग किया जाता था इंटरव्यू में जाकिर ने बताया था कि उनके जन्म के बाद से ही उनके पिता बीमार रहने लगे थे इस वजह से उनकी मां उन्हे उनके जन्म के बाद से ही कोसती थी तब एक संत ने उनकी मां से उन्हें ना कोसने की बात कही थी इसके बाद जाकिर हुसैन, इमाम हुसैन के फकीर बने जिसके बाद से ही जाकिर हुसैन का सरनेम हुसैन पड़ा था