देश में कोरोना वायरस के बाद अब जीका वायरस ने खतरे की घंटी बजा दी है

कर्नाटक के रायचूर में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है

गर्भवती महिलाओं और नवजात श‍िशुओं को इससे अधिक बचाव की जरूरत है

एडीज मच्छर के काटने से जीका वायरस शरीर में प्रवेश करता है

एडीज मच्छरों के काटने से ही डेंगू, चिकनगुनिया और येलो फीवर भी फैलता है

ये तीनों वायरस लगभग एक जैसे ही हैं

जीका वायरस के लक्षण बेहद आम हैं

शरीर पर लाल चिकत्ते पड़ना, बुखार, जोड़ों में दर्द और सिर में दर्द शामिल है

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक जीका की कोई वैक्सीन या कोई इलाज नहीं है

जीका से संक्रमित होने के बाद आराम और लगातार पानी पीते रहना बहुत जरूरी है

Thanks for Reading. UP NEXT

मिठाई पर लगने वाली चांदी कैसे बनती है?

View next story