इंडोनेशिया के ज्वालामुखी से चमकते नीले रंग का लावा निकला है

इस ज्वालामुखी का नाम Kawah Ljen है

इस घटना के फोटोग्राफर Olivier Grunewald है

IFL साइंस ने नीले रंग के लावा की वजह सल्फर की मौजूदगी बताई है

दरअसल लावा के चमकीले रंग होने का कारण

चट्टान में काफी मात्रा में सल्फर पॉकेट होना है

ये कैमिकल चट्टान की दरारों में से निकलकर बाहर आता है

जो जलने पर सल्फर डाई ऑक्साइड बन जाता है

सल्फर डाइऑक्साइड एक तरह की गैस है

जो हवा के संपर्क में आने पर चमकीले नीले रंग की हो जाती है.