गो फर्स्ट के हाल ने इस बात को फिर से सच साबित किया है कि भारतीय विमानन सेक्टर काफी चुनौतीपूर्ण है



विमानन कंपनियों के बंद होने का इतिहास शुरू होता है वायुदूत के साथ, जो 1981 में शुरू हुई थी लेकिन 1997 में बंद होना पड़ा



इसी तरह मोदीलुफ्त महज 3 साल चलने के बाद 1996 में बंद हो गई



1997 में ही दमानिया एयरवेज भी बंद हुई, जो महज 4 साल चल पाई



वित्तीय संकटों के कारण ईस्ट-वेस्ट एयरलाइंस और एनईपीसी एयरलाइंस भी बंद हुईं
ये दोनों 4-4 साल चलकर क्रमश: 1996 और 1997 में बंद हुईं


एयर सहारा का परिचालन करीब 14 साल हुआ और यह 2007 में बंद हुई



जेट एयरवेज बहुत पुराना नाम नहीं है, जो 26 साल चलने के बाद 2019 में बंद हुई



विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस भी 7 साल चलकर 2012 में दिवालिया हो गई थी



एयर डेक्कन सिर्फ 4 साल चली और 2007 में बंद हो गई



चेन्नई स्थित पैरामाउंट एयरवेज 2005 में शुरू हुई और 2010 में बंद हो गई