देश में एक ऐसी जगह है जहां हिंदुओं की शादी के लिए अलग है नियम



गोवा एक मात्र ऐसी जगह जहां हिन्दू कर सकते हैं दो शादियां



हालांकि यहां दूसरी शादी करने के लिए कुछ शर्ते हैं जरूरी



गोवा में शादी का रजिस्ट्रेशन कराना होता है जरूरी



गोवा में हिंदुओं को दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी से लिखित में लेनी होती है सहमति



इसके अलावा पहली पत्नी की उम्र 30 साल हो गई हो और न हो कोई बच्चा



यूनिफॉर्म सिविल कोड के तहत इन शादियों को प्राप्त है मान्यता



गोवा में 1867 से यूसीसी कानून सभी समुदायों पर है लागू



यहां कैथोलिक ईसाइयों और दूसरे समुदायों के लिए अलग हैं नियम



यहां मुस्लिम शरीयत के हिसाब से नहीं कर सकते शादी