मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा जाता है. इनकी पूजा से
धन का अभाव नहीं रहता.


पूजाघर में तो हम सभी लक्ष्मीजी की मूर्ति रखते हैं और
पूजा-पाठ करते हैं.


लेकिन क्या रसोई में भी मां लक्ष्मी की मूर्ति रख सकते हैं,
आइये जानते हैं.


रसोई में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है. इसलिए यह
पवित्र स्थान होता है.


ज्योतिष के अनुसार, रसोई में लक्ष्मी जी की मूर्ति रखना शुभ
और लाभकारी है.


रसोई में लक्ष्मी जी मूर्ति रखने से धन-अन्न की कमी
नहीं रहती है.


साथ ही रसोई में लक्ष्मी जी मूर्ति रखने से
ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं.


आप उन्नति व खुशहाली के लिए रसोई में मां लक्ष्मी की
मूर्ति रख सकते हैं.


लेकिन ध्यान रखें कि, रसोई साफ और शुद्ध हो. मूर्ति के
पास गंदगी या जूठन न रहे.


रसोई में लक्ष्मी जी की मूर्ति लाल कपड़े में किसी
ऊंचे स्थान पर रखें.