सोना और चांदी आज सस्ते हुए है तो गहने खरीदने वालों के लिए फायदा है

आज सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं और आपके लिए फायदे की खबर है

एमसीएक्स पर सोना 47,759 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और ये 80 रुपये सस्ता हुआ है

एमसीएक्स पर चांदी आज 61,577 रुपये प्रति किलोग्राम पर आई है और ये 261 रुपये सस्ती हुई

सोना पिछले साल 56200 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर जा पहुंचा था

सोना इस समय अपने रिकॉर्ड लेवल से 8400 रुपये से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है

अब घर बैठे भी सोने के दाम चेक करें, करना होगा सिर्फ ये काम और मिलेंगे दाम

सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर सोने के दाम का मैसेज आ जाएगा

'BIS Care app’ के जरिए सोने की शुद्धता भी चेक कर सकते हैं कि वो असली है या नकली

ग्लोबल मार्केट में भी सोना सस्ता हो रहा है और 1804 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है

कमोडिटी बाजार के जानकार भी सोने को लेकर तेजी का नजरिया बनाए हुए हैं और बुलिश हैं.