सोना लंबे जमाने से भारतीयों की पसंद रहा है और अभी भी इसके प्रति लोगों के आकर्षण में कमी नहीं आई है



यही कारण है कि चीन के साथ भारत सालों से सोना के दो सबसे बड़े उपभोक्ताओं में शामिल होता आया है



हालांकि पिछले वित्त वर्ष में ट्रेंड में कुछ बदलाव देखने को मिला



2022-23 में भारत ने 35 अरब डॉलर के सोने का आयात किया



सोने के आयात का यह आंकड़ा साल भर पहले से 24.15 फीसदी कम है



बताया जा रहा है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण यह गिरावट आई है



दूसरा कारण आयात शुल्क को 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करना है



2021-22 में पीली धातु का आयात 46.2 अरब डॉलर रहा था



मात्रा के लिहाज से भारत सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है



वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत के रत्न और आभूषण निर्यात में भी कमी आई



सोने के आभूषणों व रत्नों का निर्यात 3 फीसदी कम होकर 38 अरब डॉलर रह गया