सभी जानते हैं सोना जमीन के नीचे से निकाला जाता है

इसे किसी लैब में नहीं बनाया जा सकता

कहा जाता है सूरज पर सोने का विशाल भंडार है

सूरज जैसे सितारों से ही धरती पर भी सोना आता है

एक रिसर्च में पाया गया है कि सूरज पर 2.5 ट्रिलियन टन सोना है

इतने सोने से धरती के सभी महासागर भर सकते हैं

कहा जाता है फिर भी यह सोना ज्यादा ही होगा

बताया जाता है धरती पर मौजूद सोना सूरज के न्यूट्रॉन स्टार बनने और आपस में टकराने से पहुंचा है

कहा जाता है धरती के अंदर काफी सोना दबा है

इसे अगर पूरी धरती पर फैला दिया जाए तो 16 इंच मोटी परत जमा होगी.