सोना और शेयर बाजार दोनों अच्छा रिटर्न देने वाले साधन माने जाते हैं



सोना जहां पारंपरिक पसंद है, वहीं शेयर बाजार तुलना में काफी नया है



पिछले एक साल के दौरान दोनों ने 10-10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है



हालांकि इस दौड़ में पिछला एक साल गोल्ड के लिए बेहतर रहा है



और शेयर बाजार की तुलना में गोल्ड के इन्वेस्टर फायदे में रहे हैं



पिछले एक साल में बीएसई सेंसेक्स ने 10.71 फीसदी की तेजी दर्ज की है



वहीं गोल्ड का देखें तो अभी यह दिल्ली में 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव मिल रहा है



24 कैरेट वाला सोना साल भर पहले काफी सस्ता था



10 अगस्त 2022 को इसका भाव 53,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास था



इस तरह पिछले एक साल में इसके भाव में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है