अंतरिक्ष में कई कीमती क्षुद्र ग्रह मौजूद हैं

आज हम आपको ऐसे क्षुद्र ग्रह के बारे में बताते है जो सोने का है

इस क्षुद्र ग्रह को सबसे पहली बार साल 1852 खोजा गया था

इसकी खोज इटली के खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैस्पारिस ने की थी

इस क्षुद्र ग्रह पर इतना सोना है कि पृथ्वी से इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है

इसका नाम वैज्ञानिकों ने 16साइके रखा है

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसका कोर निकल और लोहे से बना है

इसके भीतर प्लैटिनम, सोना और कई कीमती धातुएं मौजूद हैं

इस क्षुद्र ग्रह पर सोने के अलावा हीरा भी काफी मात्रा में है

इस क्षुद्र ग्रह पर पृथ्वी के मुकाबले 17 गुना ज्यादा हीरा मौजूद है