त्योहारी सीजन में सोने की मांग हर साल बढ़ जाती है



इस साल भी ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं होने वाला है



त्योहारों के पावन मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है



अगर आप भी ऐसी तैयारी कर रहे हैं तो खुश हो जाइए



अभी सोना ठीक-ठाक सस्ता हो चुका है



अभी सोने के भाव 2 महीने में सबसे कम हो चुके हैं



शुक्रवार को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 57,096 रुपये पर रहा



विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 1,848 डॉलर पर आया हुआ है



अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद में इसके भाव कम हो रहे हैं



ऐसे में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है