पीली धातु सोने की चमक ने नया रिकॉर्ड बना लिया है



बुधवार को सोना लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया



10 ग्राम सोना 862 रुपये महंगा होकर 62,775 रुपए बिक रहा है



कल भी सोना ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था तब इसकी कीमत 61,913 रुपए प्रति 10 ग्राम थी

इससे पहले इसी साल 5 मई को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा था



अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमैक्स पर गोल्ड 2044.30 डॉलर प्रति औंस पर है



इसमें 4.30 डॉलर या 0.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है



चांदी में भी शानदार तेजी देखने को मिली है



861 रुपये महंगी होकर 75,750 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है
इससे पहले ये 74,889 रुपए पर थी


इस महीने चांदी 5 हजार रुपये से ज्यादा महंगी हुई है