ज्यादातर लोगों का मानना है कि मैच्योरिटी उम्र के साथ आती है लेकिन ऐसा नहीं है इंसान को मैच्योरिटी अनुभवों से आती है मैच्योर इंसान को कितनी समझ है, इन 5 आदतों से पता लगेगा ऐसे लोग सुनते ज्यादा और बोलते कम हैं ज़िम्मेदारियां से पीछे नहीं हटते बातें बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोलते अपने फैसलों पर टिके रहते हैं हर छोटी बात पर गुस्सा नहीं करते सबसे ज्यादा कॉंफिडेंट रहते हैं.