ग्लोबली गूगल सर्च लिस्ट में कियारा आडवाणी का नाम इस साल टॉप पर है

साल 2023 में कियारा को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी गूगल टॉप 10 सर्च लिस्ट में छठें नंबर पर रहे

कियारा से जुड़ी कई बातों को लोगों ने जानना चाहा

कियारा आडवाणी का रिसेप्शन एक्ट्रेस पर सर्च लिस्ट में टॉप पर रहा

लोगों ने कियारा के वेडिंग लहंगे की कीमत भी काफी सर्च की

इसी साल 2023 में सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा-सिद्धार्थ की शादी हुई

लोगों ने इस सूर्यगढ़ पैलेस को भी काफी सर्च किया

कियारा के रिसेप्शन लुक को भी गूगल पर काफी सर्च किया गया

वहीं, कियारा की वेडिंग जूलरी भी लोगों की सर्च लिस्ट में रही

कियारा के मंगलसूत्र को भी लोगों ने देखना चाहा