बुढ़ापे में रेगुलर इनकम के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं

इसी में से दो योजनाएं सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और एनएससी है

अगर आप इन दोनों में से काई एक में निवेश करने जा रहे हैं तो यहां छह प्वॉइंट बताया गया है

SCSS में 8.2 फीसदी का ब्याज- एनएससी में 7.7 फीसदी का ब्याज

एनएससी में जमा की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है, लेकिन एससीएसएस में 30 लाख रुपये सालाना है

दोनों योजनाओं में 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट मिलता है

एसएससी और एनएसएसी योजना की मैच्योरिटी पांच साल है

दोनों योजना में प्रीमैच्योर पैसा निकालने की अनुमति दी जाती है, पर कुछ शर्त के साथ

आपके निवेश पर निर्भर करता है ​कि आपको अमाउंट कितना मिलेगा

दोनों योजनाओं को डाकविभाग में खोला जा सकता है