रागेश्वरी लूंबा 90 दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं

उन्होंने अपनी पहली फिल्म आंखें से खूब पॉपुलैरिटी मिली

रागेश्वरी एक्टिंग से पहले ही मॉडलिंग और सिंगिंग की दुनिया में नाम कमा चुकीं थीं

लेकिन शोहरत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस अचानक गुमनाम हो गई

तो चलिए जानते है रागेश्वरी आजकल कहां है और क्या कर रही हैं?

दअसल रागेश्वरी को पैरालिसिस अटैक आया और उनकी पूरी बॉडी सुन्न पड़ गई

जिस कारण रागेश्वरी को करीब 4 सालों तक बिस्तर पर रहना पड़ा

इस अटैक के बाद रागेश्वरी ने एक्टिंग से दूरी बना ली

जिसके बाद रागेश्वरी ने सुधांशु स्वरूप संग 27 जनवरी 2014 को शादी कर ली

इन दिनों रागेश्वरी अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में रहती हैं और काफी खुश हैं