एक होटल में एक्टर गोविंदा को एहसास हुआ कि उनके ऊपर एक बूढ़ी औरत बैठी है लेकिन जैसे उन्होंने लाइट जलाई, वहां कोई नहीं था एक होटल में सनी लियोनी को एहसास हुआ कि उन्हें कोई पकड़ रहा है वरुण धवन ने बताया था कि एक बार वो किसी होटल में रुके थे वहां किसी के गाने और दरवाजे अपने-आप खुलने की घटना हो रही थी राजकुमार राव ने स्त्री फिल्म की शूटिंग के दौरान भूत का एहसास किया था इमरान हाशमी को भी एक होटल में तेज कदमों की आवाज और चीखें सुनाई दी थीं शो की शूटिंग के दौरान काम्या को एक लड़की में भूत का एहसास हुआ वो लड़की एक्ट्रेस से मर्दाना आवाज में बात कर रही थीं गुजरात की एक हवेली में सोहा अली खान को भूतों का एहसास हुआ था