मुंबई एयरपोर्ट पर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ स्पॉट किए गए



दोनों पति-पत्नी बेहद स्टाइलिश और फिट नजर आ रहे थे



गोविंदा ब्लैक शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और ब्लेजर डाले नजर आए



साथ ही ब्लैक सनग्लासेस में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं



गोविंदा की वाइफ सुनीता लेदर जींस नजर आ रही हैं



साथ ही उन्होंने व्हाइट टीशर्ट साथ ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ था



सुनीता ने एक ब्लैक कलर का बैग भी कैरी किया था



इस दौरान दोनों ने जमकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए



सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं



गोविंदा अब पर्दे से दूर हैं लेकिन हमेशा ही किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बने रहते है