इलायची एक गुणकारी और सुगंधित मसाला है इसे आप आसानी से अपने घर पर भी उगा सकते हैं घर में इलायची का पौधा लगाने के लिए एक गमला लें गमले में 50 फीसदी कोको पीट और 50 फीसदी वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की पोटिंग कर लें इसके बाद गमले में बीज लगा दें और सही मात्रा में पानी डाल दें कुछ दिन बाद इलायची का पौधा तैयार हो जाएगा लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें पौधे को नियमित तौर पर पानी देते रहें केवल मिट्टी को नम रखने जितना पानी ही दें पौधे को 20 से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच में रखें.