हो जाइए सावधान! रेस्टोरेंट में बहुत बड़ा जीएसटी स्कैम चल रहा है



रेस्टोरेंट के बिल में जीएसटी को जोड़ा जाता है, लेकिन बिल के ऊपर जीएसटी नंबर है या नहीं, ये देखना भी जरूरी है



किसी भी बिल पर जीएसटी लगाने के साथ ही उस पर जीएसटी नंबर होना जरूरी है



अगर बिल पर 15 डिजिट का जीएसटी नंबर नहीं है, तो रेस्टोरेंट की ओर से लगाई गई जीएसटी इनवेलिड है



अगर जीएसटी नंबर दिया है, तो उसे services.gst.gov.in पर जाकर चेक करें, कि वो वेलिड है या इनवेलिड



अगर वेलिड है तो GSTIN स्टेटस चेक करें



अगर ये एक्टिव है तो ठीक है, लेकिन सस्पेंडेड है, तो कोई जीएसटी नहीं भरना है



इसके अलावा टैक्सपेयर टाइप चेक करना है



अगर रेगुलर है तो जीएसटी भरें, अगर कम्पोजीशन आए तो जीएसटी नहीं भरना है



गलत जीएसटी बिल पता लगने पर हेल्पलाइन नंबर 18001200232 पर शिकायत दर्ज कराएं