गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा सीरियल से कनिका मान ने सफलता का स्वाद चखा हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कनिका को काफी स्ट्रगल करनी पड़ी कनिका के पापा उनके एक्टिंग करियर के एकदम खिलाफ थे ऐसे में कनिका ने बिना अपने पापा को बताए एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया कनिका ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया था जिसे टीवी पर उनके पापा ने देख लिया कनिका के पापा उस दौरान काफी गुस्सा हुए और उनके घर में खूब ड्रामा हुआ कनिका के पापा ने उन्हें पढ़ाई छोड़ घर वापस आने के लिए कहा इतना ही नहीं कनिका ने अपने पिता की बात नहीं मानी इसलिए वो एक्ट्रेस की शादी करवाना चाहते थे कनिका के रिश्तेदारों ने भी कहा कि तुम हमारा नाम खराब कर रही हो हालांकि अब कनिका के पिता का सारा शक दूर हो चुका है