गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Image Source: PTI

इस साल बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ 150 से ज्यादा सीटें हासिल कीं



गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था

आइए जानते हैं गुजरात में किस पार्टी के कितना वोट शेयर रहा



बीजेपी को कुल 156 सीटें मिलीं है और वोट प्रतिशत 52.51% रहा

Image Source: PTI

कांग्रेस को कुल 17 सीटें मिली हैं. वोट प्रतिशत 27.29% रहा



आप को कुल 05 सीटें मिली हैं. वोट प्रतिशत 12.91% रहा

अन्य को 3 सीट ही मिलीं

अन्य को 3 सीट ही मिलीं

Image Source: PTI

समाजवादी पार्टी को केवल 1 सीट मिली



बीजेपी ने इस बार फिर से गुजरात की सत्ता पर कब्जा कर लिया है

बीजेपी ने इस बार फिर से गुजरात की सत्ता पर कब्जा कर लिया है

Image Source: PTI