गुजरात अपने रीति रिवाज और कल्चर के लिए जाना जाता है

इस राज्य की संस्कृति और भाषा इसे खास बनाती है

गुजरात में ज्यादातर गुजराती बोली जाती है

गुजराती भाषा बोलने और सुनने में बहुत प्यारी लगती है

लेकिन क्या आप जानते हैं, गुजरात में लोग हालचाल कैसे जानते हैं?

ये सवाल आपके मन में कभी ना कभी तो आया होगा

गुजरात में हालचाल पूछने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है

इसका जवाब आपको भी खुश कर देगा

गुजरात में हालचाल ‘केम छो’ कहकर पूछते हैं

वहीं, लोग ‘मजा मा’ कहकर जवाब देते हैं.