गोधरा भारत के गुजरात राज्य के पंचमहल जिले में स्थित एक नगर है

पंचमहल जिले के गोधरा का इतिहास बहुत पुराना है

यहीं पर पंचमहल जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है

गोधरा को लेकर मान्याता है कि गो शब्द का अर्थ गाय है वहीं धरा शब्द का अर्थ जमीन है

यहां हिंदू और मुस्लिम आबादी का एक अनुपात शुरू से ही देखा जा सकता है

2002 के साबरमती एक्सप्रेस कांड के लिए भी गोधरा जाना जाता है

गुजरात में मुसलमानों की आबादी कुल 9.6 प्रतिशत है

इस तरह मुसलमानों की संख्या लगभग 59.47 लाख है

ऐसे में आइए जान लेते हैं गोधरा में कितने मुसलमान रहते हैं

गोधरा भारत का मुस्लिम बहुल शहर है

यहां लगभग 51.23 फीसदी लोग इस्लाम धर्म का पालन करते हैं.