गांव का नाम आते ही दिमाग में कच्चे मकान और बिजली ना आना यही सब आता है

ज्यादातर लोग सोचते हैं यहां के लोग बेरोजगार और लाचार होते हैं

लेकिन कभी आपने साचा है भारत में एक ऐसा गांव भी है जो शहरों को भी फेल करता है

जी हां यहां के लोग गरीब नहीं हैं

यहां पर हर एक इंसान करोड़पति है

सुनकर शायद आपको हैरानी हो लेकिन यहां 17 बैंक है

इस गांव में स्कूल, कॉलेज, बैंक सब कुछ है

हम बात कर रहे हैं गुजरात के मधापार गांव की

यहां 92,000 की आबादी है

वहीं यहां 7600 पक्के घर बने हुए हैं