गुजरात के विजयनगर से करीब चालीस किलोमीटर दूर इदर फोर्ट है

इदर फोर्ट गुजरात में एक फेमस पर्यटक स्थल है

इदर शहर साबरकांठा जिले में पड़ता है

बता दें, ये जगह ट्रैकिंग के लिए बेस्ट है

इस किले तक पहुंचने के लिए आपको कई सीढ़ियां चढ़नी होंगी

आइए जान लेते हैं इस फोर्ट के बारे में सब कुछ

इस फोर्ट का निर्माण महाराजा दौलत सिंह ने बीसवीं सदी में करवाया था

इस किले की चोटी पर पहुंचने पर आपको इस इलाके का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा

रास्ते में आप धार्मिक पर्यटन स्थल को भी देख सकते हैं

अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो ये समय सबसे अच्छा रहेगा.