छुटिट्यां बिताने के लिए जब हम हिल स्‍टेशन पर जाने के बारे में सोचते हैं

तो हमारे दिमाग में नैनीताल, मनाली, शिमला और मसूरी का ही ख्‍याल आता है

क्‍या आपको पता है कि एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन गुजरात में भी है

जी हां शायद आपने पहले इसके बारे में ना सुना हो

हम बात कर रहे हैं सापूतारा शहर की

सापूतारा का अर्थ है सांपों का घर

यहां के जंगलों में सांपों की विभिन्‍न प्रजातियां भी पाई जाती हैं

बता दें, समुद्र तल से लगभग 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सापुतारा हिल स्टेशन है

सापूतारा की जलवायु बहुत ही साफ-स्‍वच्‍छ और खूबसूरत मानी जाती है

यहां पर्यटक शुद्ध, खुली हुई जलवायु का आनंद लेने के लिए आते हैं.