गुजरात राज्य में स्थित पोरबंदर एक महत्वपूर्ण जिला है

पोरबंदर जिले में गुजरात का सबसे अच्छा समुंद्र किनारा है

इस जिले का निर्माण जूनागढ़ से हुआ था

पोरबंदर महात्मा गांधी का जन्म स्थान भी है

जिसकी वजह से इस जिले में उनके जीवन से जुड़े कई स्थान हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस जिले का पुराना नाम क्या था

शायद आप ना जानते हों क्योंकि इस जिले का एक बार नाम नहीं बल्कि कई बार नाम बदला गया है

अगर आप नहीं जानते तो आइए आज हम आपको बताते हैं

महाभारत काल में अस्मावतीपुर नाम से जाना जाता था वहीं, 10वीं शताब्दी में पौरावेलाकुल कहा जाता था

बता दें, इसे सुदामापुरी के नाम से जाना जाता था

जो बाद में बदलकर अब इसका नाम पोरबंदर रखा गया.