पालीताना भारत के गुजरात राज्य के भावनगर जिले में स्थित नगर है

यह जैन धर्म का विशाल तीर्थस्थान भी है

जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध पलीताना में पर्वत शिखर पर 863 जैन मंदिर हैं

यहां जैन धर्म का पालन करने वालों के लिए ये जगह खाने के मामले में सबसे खास मानी जाती है

साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा शहर है जो पूरी तरह से शाकाहारी है

इतना ही नहीं यहां पर जानवरों को मारना गैरकानूनी माना जाता है

यह शहर अपने आप में काफी खूबसूरत है

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर को पहले किस नाम से जाना जाता था

आप शायद ना जानते हों अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इसके पुराने नाम के बारे में बताएंगे

बता दें, इस शहर को पहले पद्लिप्तपुर के नाम से जाना जाता था.