भारत में आधे लोग शाकाहारी है और आधे मांसाहारी हैं

मांसाहारी लोग तो हर जगह ही खाना खा लेते हैं लेकिन शाकाहारी कोई ऐसी जगह तलाश करते हैं जहां खाना उनके हिसाब का हो

ऐसे रेस्टोरेंट और ढ़ाबे तो आपने जरूर देखें होंगे जहां सिर्फ शाकाहारी खाना मिलता हो

लेकिन क्या आपने कभी सुना है भारत में एक ऐसा शहर है जो पूरी तरह शाकाहारी है

जी हां सुनने में थोड़ा अजीब लगे पर ये सच है आइए जान लेते हैं इसके बारे में

बता दें, ये शहर जैन धर्म के लोगों के लिए काफी खास माना जाता है

इस शहर में मंदिरों की संख्या 900 से अधिक है

यहां पर नॉनवेज बेचने और खाने पर पूरी तरह से रोक है

हम बात कर रहे हैं भारत के गुजरात राज्य की

गुजरात का पलिताना शहर ही शुद्ध शाकाहारी शहर के नाम से जाना जाता है.