गुजरात के प्रभास पट्टन में स्थित सोमनाथ मंदिर है

ये मंदिर समुद्र के किनारे बसा हुआ है

गुजरात का सोमनाथ मंदिर पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है

यहां पर भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग है

मान्यता है कि इस मंदिर में हवा में शिवलिंग उड़ता था

माना जाता है मंदिर के अंदर जो शिवलिंग है उसमें भगवान कृष्ण की जादुई मणि छुपाई गई है

इस मणि को जो भी चीज छूती है वह सोना बन जाती है

मणि के अंदर ही ऐसी ताकत थी जिसके कारण वह शिवलिंग हवा में तैरता रहता था

जब महमूद गजनवी आया था तब वह हवा में उड़ते शिवलिंग को देखकर डर गया

जिसके बाद उसने अपने सैनिकों को कहा था कि वह शिवलिंग तोड़ दें

विज्ञान के अनुसार कहा जाता है कि शिवलिंग के ऊपर और नीचे ऐसे पत्थर लगे थे, जिससे एक मैग्नेटिक फील्ड बनती थी

जिसके कारण ही शिवलिंग हवा में उड़ता था.