भारत में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं

इनसे जुड़ी कई मान्यताएं हैं

ऐसा ही एक शिव मंदिर है गुजरात में जो अनोखा है

यह मंदिर गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास है

कहते हैं कि यह अनोखा शिव मंदिर दिन में दो बार आंखों के सामने से ओझल हो जाता है

मान्यता ये भी है कि समुद्र के पास स्थित शिव मंदिर का जलाभिषेक खुद से होता है

इस मंदिर का नाम स्तंभेश्वर महादेव मंदिर है

इस मंदिर का निर्माण 7वीं सदी में हुआ था

इसे चावड़ी संतों ने बनाया था

बाद में इस मंदिर का पुनर्निर्माण श्री शंकराचार्य ने कराया था.