पालनपुर नगर भारत के गुजरात राज्य में स्थित है

पालनपुर अरावली श्रृंखला और काठियावाड़ प्रायद्वीप के बीच की निम्नभूमि पर स्थित है

यहां पर घूमने के लिए बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं

जैसे रणखोर तालाब, मोढेरा सूर्य मंदिर, जैन मंदिर आदि

यह एक समृद्ध महानगर है जो अपने हीरे और सुगंधित सुगंधों के लिए प्रसिद्ध है

इस शहर में ज्यादातर जैन लोग रहते हैं

साथ ही अपने कई पवित्र जैन मंदिरों के लिए पूजनीय है

ऐसे में क्या आप जानते हैं पहले इस शहर को किस नाम से जाना जाता था

अगर नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए

बता दें, पालनपुर को प्रह्लादन पाटन या प्रह्लादनपुर कहा जाता था.