देश में घूमने की जब बात आती है तो गुजरात भी किसी से पीछे नहीं है

यहां भी ऐसी कई जगह हैं, जो अच्छे-अच्छे शहरों को पीछे छोड़ देती हैं

यहां का एक शहर तो अपने ऐतिहासिक जगहों के लिए काफी फेमस है

वो है जामनगर शहर, इसकी स्थापना 1540 में हुई थी

पौराणिक साहित्य के अनुसार श्रीकृष्ण ने मथुरा से पलायन के बाद जामनगर के द्वारका में राज्य की स्थापान की

यहां के बेहद प्रसद्धि पर्यटन स्थल हैं प्रताप विलास पैलेस, लखोटा झील और महल, दरबारगढ़ पैलेस आदि

ऐसे में क्या आप जानते हैं इस शहर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो चिंता की कोई बात नहीं हैं हम आपको इस सवाल का जबाव देंगे

जामनगर का पुराना नाम नवानगर था

पहले इस शहर का नाम नवानगर था इसको बाद में बदलकर जामनगर कर दिया गया.