राजकोट शहर भारत के गुजरात राज्य में स्थित है

राजकोट शहर अपने पारंपरिक हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है

बता दें, आजादी की लड़ाई से इस शहर का गहरा संबंध है

इस शहर का एयरपोर्ट देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है

यहां का प्रसिद्ध सोनी बाजार गुजरात का सबसे बड़ा गोल्ड बाजार है

राजकोट को इंजीनियरिंग और वाहन पुर्जों के उत्पादन के लिए भी जाना जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं वर्तमान के राजकोट का पुराना नाम क्या था

शायद आप इसके पुराने नाम के बारे में नहीं जानते हों

अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए

जूनागढ़ के नवाब मासूस खान ने 1720 में कब्जा कर इसका नाम मौसमाबाद कर दिया था

बाद में 1732 में पराजित शासक मेरामनजी के बेटे ने इसका नाम फिर से राजकोट रख दिया.

Thanks for Reading. UP NEXT

जुलाई में घूमने के लिए गुजरात की ये 10 जगह हैं पर्फेक्ट

View next story