आणंद भारत के राज्य गुजरात का एक जिला है

इस जिले का क्षेत्रफल 3,204 वर्ग किलोमीटर है

जो दुग्ध उत्पादन के लिए जाना जाता है

ये दूध की राजधानी के लिए भी जानी जाती है

यहां की अमूल डेयरी भारत की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी संस्था है

इस जिले का शांत वातावरण और कृषि समृद्धि इसे एक अद्भुत स्थान बनाते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं आणंद का पुराना नाम क्या था

अगर नहीं जानते तो आज जरूर जान लें

जिले का पुराना नाम आणंदपुर था

जिसको बाद में बदलकर आणंद रख दिया गया.