गुजरात अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है

इस राज्य का इतिहास 2000 साल से भी ज्यादा पुराना है

गुजरात 1 मई 1960 में महाराष्ट्र से अलग होकर राज्य बना

बता दें, गुजरात भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है

यहां का क्षेत्रफल 196,024 वर्ग किमी है

ऐसे में अगर बात करें गुजरात के सबसे बड़े जिले की तो वो है कच्छ

कच्छ गुजरात का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है

क्या आप जानते हैं गुजरात का पुराना नाम क्या था

गुजरात का पुराना नाम गुर्जरात्रा था

जो की अब बदलकर गुजरात हो गया.