रोजाना गुलाबजल लगाने के कई फायदे हैं आइए उनके बारे में आपको बताते हैं चेहरे की ड्राईनेस कम होती है एक्ने की समस्या नहीं होती डार्क सर्कल्स को कम करता है स्किन एलर्जी में राहत मिलती है इससे आप मेकअप भी हटा सकते हैं गर्मियों में ये चेहरे को ठंढक देता है इसे आप क्लीन्ज़र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्किन के ph लेवल को सुधारता है.