मनोज बाजपेयी की इन तस्वीरों को देख आप भी दिल हार बैठेंगे हाल ही में मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म गुलमोहर की स्क्रीनिंग थी उनकी पत्नी शबाना उर्फ नेहा महफिल की लाइमलाइट बनती दिखीं इंटरनेट पर कुछ लोगों ने नेहा की तुलना एक्ट्रेस शनाया कपूर से की है बता दें कि शबाना रजा उर्फ नेहा बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं फिल्म करीब से नेहा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, नेहा और मनोज की मुलाकात फिल्मी की रिलीज से ठीक बाद हुई थी दोनों ने करीब 8 साल एक दूसरे को डेट किया, शबाना की सादगी ने पहली नजर में ही मनोज का दिल जीत लिया था मनोज बाजपेयी और नेहा की शादी साल 2006 में हुई थी नेहा और मनोज बाजपेयी की एक बेटी भी है शबाना का करियर तो नहीं चला लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी हैं, नेहा को लोग नेहा बाजपेयी के नाम से भी जानते हैं