मनोज बाजपेयी इन दिनों गुलमोहर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं



बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई



जहां मनोज अपनी पत्नी नेहा के साथ स्पॉट हुए



इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है



इस दौरान सितारों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए



इस दौरान मनोज रवीना टंडन के साथ दिखे



यहां रवीना टंडन खूबसरत अंदाज में नजर आईं



उन्होंने इस दौरान ग्रीन पैंट और व्हाइट शर्ट पहना



पुलकित सम्राट भी हमेशा की तरह कूल अंदाज में नजर आए



इस दौरान वे ब्लैक पैंट ओवरसाइज़ शर्ट में दिखे