गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार आजकल चर्चा में बनीं हैं दरअसल खुशाली कुमार की शादी को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आईं खबरें हैं कि टीवी एक्टर पार्थ समथान संग शादी करने वाली हैं खुसाली ये शादी दिसंबर 2023 या फिर जनवरी 2024 में हो सकती है रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि खुशाली की फैमिली शादी की तैयारियों में बिजी है अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है खुशाली ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर इन खबरों को झूठा बताया है खुशाली ने लिखा झूठ, मुझे अफवाहें पसंद हैं खुशाली कहती हैं मुझे हमेशा अपने बारे में ऐसी अमेजिंग बातें पता चलती हैं जो मैं खुद भी नहीं जानती बता दें कि खुशाली और पार्थ पहली बार म्यूजिक वीडियो पहले प्यार का पहला गम सेट पर मिले थे