गुनीत मोंगा ऑस्कर नॉमिनेशन में उनकी फिल्म आने से उत्साहित हैं
अपनी फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है
12 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स होंगे जिसमें गुनीत मोंगा को अवॉर्ड दिया जाएगा
गुनीत मोंगा प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट की संस्थापक और सीईओ हैं
उन्होंने 'पगलेट', 'द लंच बॉक्स' और 'शॉर्ट डॉक्यू पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' जैसी फिल्म बनाई है
फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेट होने के बाद गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है
इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन गुनीत मोंगा और कार्तिकी ने संभाला है
अपनी फिल्मों से दोनों ने दर्शकों के दिलों को छुआ है
साल 2022 में इस डॉक्यूमेंट्री को इंटरनेशनल लेवल पर को- प्रोड्यूस किया गया था
शॉनक सेन, अमन मान और टेडी लीफर ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया था
फिल्म 22 जनवरी 2022 को रिलीज हुई थी