महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई

एक साल बाद इस फिल्म से महेश बाबू ने कमबैक किया है

ऐसे में फैंस को उनकी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था

फिल्म पर पहले दिन ही फैंस ने बेहिसाब प्यार बरसा दिया है

sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ही 42 करोड़ की कमाई की

इसी के साथ फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है

गुंटूर कारम ने पिछले साल रिलीज हुई गदर 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है

गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है

लीड रोल में महेश बाबू के साथ श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी हैं

वहीं जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और जयराम भी फिल्म में नजर आए हैं