साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है दो दिन में ही फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है गुंटूर कारम ने दुनियाभर में 127 करोड़ रुपए कमा लिए हैं गुंटूर से पहले महेश बाबू की कई फिल्में 100 करोड़ क्लब का हिसाब रही है 2020 की फिल्म सरिलेरु नीकेवरु ने 214.8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था सरकारु वारी पाटा ने वर्ल्डवाइड 195.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी 2019 में आई फिल्म महर्षि का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 170.5 करोड़ रुपए है भारत आने नेनु ने 164.9 करोड़ रुपए की कमाई की थी श्रीमंतुडु का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 145.2 करोड़ रुपए है फिल्म स्पाइडर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 117.8 करोड़ रुपए है 2011 में आई फिल्म डूकुडू ने 101.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी