दुखों से दूर रहने मे मदद करेगी गरुड़ पुराण की ये बाते



गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक माना गया है. इसमें कुल 271 अध्याय और 19 हजार श्लोक हैं.



गरुड़ पुराण के अनुसार, सभी को अपने पितरों और कुलदेवता का पूजन करना चाहिए.



व्यक्ति को हमेशा अपने सामर्थ्यनुसार गरीब या जरुरतमंदों में भोजन या अन्न का दान करना चाहिए.



गौसेवा को भी पुण्य का काम बताया गया है.



घर पर बनने वाली पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाना चाहिए.



पक्षियों के लिए भी दाना-पानी व्यवस्था करनी चाहिए.



मछली को आटे की गोलियां और चींटियों को चीनी खिलाना भी पुण्य का काम होता है.