गुरमीत देबिना ने भी आज घर में बप्पा का स्वागत किया बप्पा के वेलकम की कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की देबिना-गुरमीत की उनकी दोनों बेटियों संग ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं ' दोनों फोटो में अपनी बेटियों को साथ पकड़कर पोज देते नजर आये देबिना मल्टीकलर्ड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी वही गुरमीत भी ब्राउन कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लगे बप्पा के आगमन के लिए उनकी सजावट काफी खूबसूरत लग रही थी गुरमीत की बेटी संग ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आयी वही देबिना ने भी दूसरी बेटी के साथ पिक्चर पोस्ट की दोनों की ये तस्वीरें उनके फैंस के बेहद पसंद आयी