देबिना बनर्जी आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, इस खास मौके पर देखें राम-सीता के घर की झलक

देबिना अपने पति गुरमीत संग मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं

देबिना और गुरमीत ने अपने घर के कोने-कोने को खूबसूरती से सजाया है

इस तस्वीर में गुरमीत के लिविंग रूम की छलक देखने को मिल रही है

देबिना और गुरमीत ने अपनी बालकनी को पेड़-पौधों से सजाया है

गुरमीत और देबिना का डाइनिंग एरिया भी काफी शानदार है

गुरमीत के घर में एक मंदिर भी है, जहां अक्सर देबिना पूजा करती दिखती हैं

देबिना के लिविंग एरिया में एंटीक मिरर लगा हुआ है

देबिना के इस वीडियो में उनके लग्जुरियस किचन की झलक देखने को मिल रही है

देबिना ने बालकनी में भी मिरर लगाया है और काफी खूबसूरती से उसे डेकोरेट किया है

गुरमीत अक्सर बालकनी में बैठ शहर का खूबसूरत नजारा देखते हैं